चैरिटी मैच से टेनिस कोर्ट पर एंडी मरे की वापसी
ज्यूरिख | विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने एक चैरिटी मैच से टेनिस कोर्ट पर वापसी की है। यह चैरिटी मैच स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रोजर फेडरर और मरे के बीच खेला गया।फेडरर और मरे ने जरूरतमंद अफ्रीकी बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए यह ‘मैच ऑफ अफ्रीका-3’ चैरिटी मैच खेला। स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी फेडरर ने इस मैच में 29 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी मरे को 6-3, 7-6 (7-5) से हराया।
इस चैरिटी मैच का आयोजन रोजर फेडरर फाउंडेशन द्वारा किया गया। यह फाउंडेशन अफ्रीका में कई परियोजनाओं पर भी काम कर रहा है। मरे ने इस साल मार्च के बाद कोहनी की चोट के कारण कोई भी मुकाबला नहीं खेला। उन्होंने मार्च की शुरुआत में आयोजित हुए बीएनी परिबास ओपन में हिस्सा लिया था, जिसमें दूसरे दौर में हारकर उन्हें बाहर होना पड़ा।
इस चैरिटी मैच के बाद अब मरे अगले सप्ताह से आयोजित होने वाले मोंटे कार्लो मास्टर्स की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं आशा कर रहा हूं कि आगे बढ़का रहूं। कोहनी की चोट के साथ ही मैं मोंटे कार्लो में खेलूंगा।”