ब्रिटिश रक्षामंत्री जेटली से मुलाकात करेंगे
नई दिल्ली | ब्रिटेन के रक्षामंत्री माइकल फेलोन पहली भारत-ब्रिटेन रणनीतिक वार्ता के दौरान यहां अपने भारतीय समकक्ष अरुण जेटली के साथ बातचीत करेंगे। वह चार दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि फेलोन अप्रैल में भारत आए ब्रिटेन के तीसरे कैबिनेट मंत्री हैं। वह भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों, सैन्य कर्मियों, व्यापार और ओपिनियन लीडर्स से भी मिलेंगे।
द्विपक्षीय रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा भागीदारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर 2015 में ब्रिटेन यात्रा के दौरा पहली भारत-ब्रिटेन रणनीतिक वार्ता के आयोजन पर सहमति बनी थी। फेलोन की यात्रा से द्विपक्षीय रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा भागीदारी के आगे और मजबूत होने की उम्मीद है।
उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि भारत-ब्रिटेन रणनीतिक वार्ता विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास व हिंसक उग्रवाद का सामना करने में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार करेगी।