प्रदेश
पूर्वोत्तर व आसपास पकड़े गए 5.71 लाख…
अगरतला | पूर्वोत्तर क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में वित्त वर्ष 2016-17 में 5.71 लाख रेल यात्री बिना टिकट या कम मूल्य के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए। एक अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए इन यात्रियों से जुर्माने के तौर पर करीब 36 करोड़ रुपए वसूले गए।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुताबिक, 5,71,415 यात्रियों को बेटिकट यात्रा करते पकड़ा गया है और उन पर जुर्माना लगाया गया है। वर्ष 2015-16 में यह संख्या 4,65,343 थी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा कि 2016-17 में जुर्माने के तौर पर 36.12 करोड़ रुपए वसूले गए, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में 30.05 करोड़ रुपए वसूले गए थे।
एनएफआर के तहत पश्चिम बंगाल के सात जिले, उत्तरी बिहार के पांच जिले और पूर्वोत्तर राज्यों के आठ जिले आते हैं।