टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री बढ़ी
मुंबई | टाटा मोटर्स समूह ने सोमवार को बताया कि उसकी वैश्विक थोक बिक्री में मार्च के महीने में 9 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने कहा वैश्विक थोक बिक्री (जगुआर लैंड रोवर समेत) समीक्षाधीन माह में 1,29,951 वाहन रहे जो कि साल 2016 के मार्च महीने में हुई बिक्री की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज के वाहनों की बिक्री में साल 2017 के मार्च महीने में पिछले साल के समान माह की तुलना में 6 फीसदी की गिरावट रही और कुल 42,596 वाहनों की बिक्री हुई।”
कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन माह में सभी यात्री वाहनों की कुल वैश्विक बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलाना में 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और कुल 87,355 वाहनों की बिक्री हुई।
इसके अलावा कंपनी ने जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री का भी खुलासा किया और समीक्षाधीन माह में 71,609 वाहनों की बिक्री हुई। कंपनी ने एक बयान में कहा, “पूरे वित्त वर्ष के दौरान जगुआर लैंड रोवर की थोक बिक्री 6,00,806 वाहनों की रही।”