Main Slideराष्ट्रीय
मोदी, टर्नबुल ने टेरी-डीकिन नैनो बायोटेक्नोलोजी सेंटर का उद्घाटन किया
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल ने संयुक्त रूप से टेरी-डीकिन नैनो बायोटेक्नोलोजी सेंटर का उद्घाटन किया। दोनों नेताओं के बीच इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता हुई।
मोदी और टर्नबुल ने हैदराबाद हाउस से वीडियो कांफरेंसिंग के जरिए सेंटर का उद्धाटन किया। मोदी ने टर्नबुल के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि यह सेंटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का शानदार उदाहरण है।
सेंटर में टीडीएनबीसी भारत और ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम पेश किया जाएगा। यह टीडीएनबीसी और डीयू की संयुक्त निगरानी में होगा और इसमें चुने हुए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसकी डिग्री डीयू से मिलेगी।