मोदी, हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच रेल, बस सेवा का शुभारंभ किया
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच नई रेल और बस सेवाएं शुरू की और दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच एक पुराना रेल मार्ग बहाल किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “दोनों नेताओं ने वीडियो कांफरेंसिंग के जरिए दो रेल और एक सड़क संपर्क परियोजना का उद्घाटन किया।”
दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैत्री एक्सप्रेस रेलगाड़ी लॉन्च की, जो कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी और साथ ही खुलना से होते हुए कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली एक बस सेवा भी लॉन्च की।
दोनों नेताओं ने उत्तरी बंगाल के राधिकापुर और बांग्लादेश के बिरल के बीच बंद हो चुके रेल मार्ग को भी बहाल किया। इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता शेख मुजिबुर्रहमान की आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड मेमोएर्स’ का हिंदी अनुवाद भी जारी किया।