राष्ट्रीय

बांग्लादेशी सेना को भारत ने दिया करोड़ों डॉलर का ऋण

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा कि भारत, बांग्लादेश की समृद्धि के लिए हमेशा खड़ा रहा है, और इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की सेना के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण की घोषणा की। मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, “भारत हमेशा ही बांग्लादेश और वहां के लोगों की समृद्धि के लिए खड़ा रहा है। हम बांग्लादेश के विकास में लंबे समय से विश्वासपात्र साझेदार हैं। भारत और बांग्लादेश इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि हमारे सहयोग का फल हमारे लोगों तक अवश्य पहुंचे।”
मोदी ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के साथ नए क्षेत्रों, “विशेष रूप से कुछ उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्रों में सहयोग करना चाहता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष खोज और असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में काम करना शामिल है।” उन्होंने बांग्लादेश की प्रमुख परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 4.5 अरब डॉलर की नई ऋण रियायत का भी ऐलान किया।
मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की रक्षा जरूरतों के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण दिया जाएगा। गौरतलब है कि शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close