Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

दिल्ली में मुजीबुर्रहमान के नाम पर सड़क, हसीना ने धन्यवाद कहा

नई दिल्ली | भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नई दिल्ली में एक सड़क का नाम उनके पिता तथा बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के नाम पर रखने पर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हसीना ने कहा, “बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के नाम पर एक सड़क का नाम रखे जाने की मैं प्रशंसा करती हूं।”
उन्होंने कहा, “नाम के लिए सड़क का चयन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रिया अदा करती हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की। मोदी ने कहा, “बंगबंधु मुजीबुर्रहमान भारत के मित्र थे। एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है।” दिल्ली में प्रेसिडेंट एस्टेट के निकट स्थित पार्क स्ट्रीट को बांग्लादेश के संस्थापक के नाम से जाना जाएगा। शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे से पहले नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी थी।
बंगबंधु के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर्रहमान का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बेहद अहम योगदान रहा है और उन्हें देश का संस्थापक माना जाता है।
बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी, साथ ही देश के राष्ट्रवादियों को कूटनीतिक, आर्थिक व सैन्य समर्थन प्रदान किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close