तेदेपा सांसद ने नौकरशाह से झगड़े के बाद ट्रैवल एजेंसी की बंद
विजयवाड़ा | तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक सांसद ने पिछले महीने एक नौकरशाह से हुए झगड़े के बाद अपनी ट्रैवल एजेंसी बंद कर दी है। दक्षिण भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रैवल एजेंसियों में से एक 88 साल पुरानी केसिनेनी ट्रैवल्स की सभी 170 लग्जरी बसों और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में उसके कार्यालयों का संचालन बंद कर दिया गया है।
केसिनेनी ट्रैवल्स के मालिक विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी श्रीनिवास हैं। सांसद ने अन्य राज्यों में पंजीकृत ट्रैवल कंपनियों के विरोध में अपनी कंपनी बंद कर दी, जो उनके अनुसार अवैध हैं। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के समझाने के बावजूद केसिनेनी अपने फैसले पर कायम रहे।
सांसद 31 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस फैसले की घोषणा करना चाहते थे, लेकिन तेदेपा प्रमुख ने उन्हें संवाददाता सम्मेलन रद्द करने को कहा और बातचीत के लिए बुलाया।
नायडू ने कथित तौर पर केसिनेनी को परिवहन आयुक्त एन. बालासुब्रमण्यम से अपने बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगने को कहा था, जिससे वे अपमानित महसूस कर रहे थे।
श्रीनिवास और विजयवाड़ा मध्य से तेदेपा विधायक बोंदा उमामहेश्वर राव की अन्य राज्यों में पंजीकृत कथित तौर पर अवैध ट्रैवल ऑपरेटर्स को लेकर अधिकारी के साथ बहस हुई थी। घटना 25 मार्च की है, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था और परिवहन कर्मियों ने सांसद तथा विधायक द्वारा माफी नहीं मांगने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।