बिहार में ड्रोन के जरिए होगी सड़क गुणवत्ता की जांच
पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण इलाकों में बनने वाली सड़कों की गुणवता की जांच ड्रोन के जरिए कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री आवास सभाकक्ष में बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत बनाई जा रही सड़कों तथा आगे बनाई जाने वाली सड़कों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर समूह बनाकर टेंडर (निविदा) करते हैं, तब भी सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच पर विशेष बल दिया और कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच ड्रोन से की जाएगी।
उन्होंने कहा, “ग्रामीण कार्य विभाग जितना काम करेगा, उतना ही अर्थव्यवस्था का विकास होता है। लोगों को रोजगार मिलता है।” मुख्यमंत्री ने क्षेत्रों की जनसंख्या के आधार पर वर्गीकरण करने का भी निर्देश दिया, जिससे 100 से 250 तक की आबादी वाले क्षेत्रों की संख्या स्पष्ट हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप नीति बनाई जाए। इस बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।