लापता दक्षिण कोरियाई मालवाहक पोत की तलाश जारी
सियोल | दक्षिण अटलांटिक महासागर में कथित तौर पर डूबे दक्षिण कोरियाई मालवाहक पोत और इस पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों की तलाश का काम जारी है। समाचार के मुताबिक, पोत स्टेलर डेजी को तलाशने का अभियान इसके चालक दल के सदस्यों द्वारा दक्षिण कोरियाई नियोक्ता को संदेश देने के एक दिन बाद शनिवार को शुरू हुआ, जिसमें लिखा था कि पोत डूब रहा है।
दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जब यह घटना हुई उस समय इस पोत पर सवार दक्षिण कोरिया के आठ और फिलीपींस के 16 नाविक उरुग्वे से रवाना हुए थे।
अधिकारियों ने कहा कि ब्राजीलियाई वायुसेना के विमान ए सी-130 ने रविवार को 500 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र के अंदर पोत की तलाश की, लेकिन सिर्फ ईधन और मलबा ही मिला है, जो माना जा रहा है कि यह पोत का ही है और लापता नाविकों का कोई पता नहीं चला है। स्टेला डेजी 260,000 टन अयस्क (कच्चा धातु) के साथ 26 मार्च को ब्राजील के बंदरगाह से चीन के लिए रवाना हुआ था।