गुरिंदर चड्ढा की ख्वाहिश, हर किसी तरह पहुंचे उनकी कहानी
लंदन | भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा का कहना है कि वह चाहती हैं कि फिल्मों के जरिये उनकी कहानी दुनियाभर में पहुंचे और इसलिए वह सार्वभौमिक अपील वाली फिल्में बनाना पसंद करती हैं। चड्ढा ‘बेन्ड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रेजडिस’ और ‘वाइसरॉय हाउस’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
चड्ढा की टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी ‘बेन्ड इट टीवी’ दुनियाभर में अपना विस्तार करने जा रही है, जिसके लिए इसने ‘फ्रेमेंटलमीडिया’ से हाथ मिलाया है। चड्ढा की कंपनी में फ्रेमेंटलमीडिया की 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। चड्ढा ने कहा कि फ्रेमेंटलमीडिया के साथ साझेदारी से उन्हें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचे, जो मेरे काम को पसंद करते हैं.. मैंने ‘बेन्ड इट लाइक बेकहम’ और ‘ब्राइड एंड प्रेजडिस’ के जरिये उनके दिलों को छुआ है।” फ्रेमेंटलमीडिया के साथ साझेदारी पर चड्ढा ने कहा कि इसके जरिये उन्हें टीवी के माध्यम से अतिरिक्त दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।