व्यापार

वित्त वर्ष एचएएल की बिक्री में 4 फीसदी वृद्धि

बेंगलुरू  | सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 17,406 करोड़ रुपये की बिक्री की है, जो पिछले वित्त वर्ष के 16,736 की तुलना में चार फीसदी अधिक है। एचएएल के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक टी.स्वर्ण राजू ने यहां एक बयान में कहा, “हमने सरकार को अंतरिम लाभांश के रूप में 800 करोड़ रुपये दिए हैं। यह राशि सरकार को लाभांश कर के रूप में भुगतान किए गए 162 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।”
साल 2016-17 के उत्पादनों में चौथे चरण के तहत 12 एसयू-30 एमकेआई विमान, 14 अति उन्नत हलके हेलीकॉप्टर, 197 विमानों/हेलीकॉप्टरों तथा 473 इंजनों की मरम्मत तथा 178 नए एयरो-स्ट्रक्चर शामिल हैं।
एचएएल को 21,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, जिनमें भारतीय नौसेना के लिए 12 डीओ-228 विमानों का निर्माण, भारतीय नौसेना तथा तट रक्षक के लिए 32 अति उन्नत हलके हेलीकॉप्टर का निर्माण तथा एसयू 30 एमकेआई के लिए एएल-31 एफपी इंजनों का निर्माण शामिल है।
वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान, हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) का उड़ान परीक्षण सहित हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 (एचटीटी-40) तथा लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) ने उड़ान भरी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close