महिला एमएलसी से अभद्रता में विधायक भाजपा से निलंबित
पटना | लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की एक महिला विधान पार्षद के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार करने के मामले में आरोपी विधान पार्षद (एमएलसी) लालबाबू प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने लालबाबू को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में बुधवार शाम लालबाबू ने लोजपा की एक महिला एमएलसी से कथित तौर दुर्व्यवहार और अभद्रता की थी, जिसके बाद विधायक नीरज कुमार और लालबाबू के बीच मारपीट की घटना घटी थी।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोजपा की महिला एमएलसी ने लालबाबू की शिकायत प्रदेश के भाजपा नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व से की थी। इसके बाद पार्टी ने लालबाबू पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दल भी लालबाबू पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही घोषित हुई भाजपा की प्रदेश टीम में भी लालबाबू को जगह नहीं दी गई थी। इससे पहले लालबाबू पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे।