राम मंदिर बनाने के पक्ष में आये मुस्लिम संठन, सपोर्ट में लगाए होर्डिंग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा के सरकार आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कवायद तेज हो गई हैं। इसी बीच, मंदिर बनाने के पक्ष में लखनऊ लखनऊ शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों में खास बात यह है कि इनको कुछ मुस्लिम संगठनों ने लगाया है। वहीं इस संवेदशील मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों समुदायों को कोर्ट से बाहर बैठकर हल करने की अपील की है। इन बैनरों के लगने से यह साफ हो गया है की हिंदू के साथ मुस्लिम भी इस मुद्दे को आपस में हल के पक्ष में है और वो इसके लिए आगे आ रहे हैं।
ऐसे ही एक मुस्लिम संगठन ‘श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कार सेवक मंच’ के अध्यक्ष आजम खान ने करीब 10 होर्डिंग और बैनर लगवाए हैं। इन होर्डिंग में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आगे बढऩे का आह्वान किया है। आजम ने दावा किया है कि उनके साथ बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं। ये लोग दोनों सुमदायों के बीच सौहार्द बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं।
वहीं इसके साथ ही आजम ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ अराजकता फैलाने वाले लोगों के द्वारा इस कदम के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ई-मेल और फोन पर धमकी मिल रही हैं। जिनको मैं पहचान नहीं सकता, मेरे इस कदम से मेरी जान को अधिक खतरा भी बढ़ गया है। मेल व अन्य सोशल मीडिया के द्वारा यह कहा जा रहा है कि तुम मंदिर की जगह मस्जिद की मांग करों। यहां तक इस मुद्दे पर मुझे चुप रहने की रिश्वत भी देने की कोशिस की गयी। धमकी मिलने से आजम ने थाने में एफआईआर लिखवाकर सुरक्षा की मांग की।