उत्तर प्रदेशप्रदेश

भाई बहन को पकड़ने वाले 2 पुलिसकर्मी निलंबित

रामपुर । उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है।  बीती 26 मार्च को एंटी रोमियो अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल ने चचेरे भाई-बहन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वे हशमतगंज गांव दवाएं खरीदने गए थे।
दोनों ने पुलिसकर्मियों से खुद के भाई-बहन होने के बारे में बताया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और पुलिस थाने में तकरीबन पांच घंटे बिठाए रखा। यही नहीं परिवार वालों के सबूत देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने भाई-बहन को छोड़ने से इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस पर कथित रूप से पांच हजार रुपये घूस लेने का भी आरोप लगा। हिरासत में लिए गए भाई-बहनों के परिजनों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी की।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने बताया कि वीडियो को देखने के बाद सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल को निलंबित कर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close