कुणाल कपूर को निर्देशन करना चाहिए : दिविना
मुंबई | कुणाल कपूर अभिनीत बहुभाषी फिल्म ‘वीरम’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दिविना ठाकुर का कहना है कि कुणाल को सिनेमा की अच्छी समझ है और उनमें निर्देशक बनने की पूरी क्षमता है। कुणाल के साथ काम का अनुभव साझा करते हुए नई अभिनेत्री ने कहा, “उनके साथ काम करना अद्भुत था। वह सेट पर ध्यान रखते हैं और मेहनती हैं। यहां तक कि मैंने देखा है कि उनमें दृश्य और सीक्वेंस की गहरी समझ है और वह दृश्यों को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें फिल्म का निर्देशन करना चाहिए।”
जयराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वीरम’ विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ’ का रूपांतरण है। यह फिल्म दक्षिण के उत्तर मालाबार क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर बनी है, यह कहानी उसी क्षेत्र के एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में महिला योद्धा की भूमिका निभा रहीं दिविना से मारधाड़ वाले दृश्यों की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा निभाई गई भूमिका बहुत रोचक है क्योंकि मैं कलारिपयट्टू में प्रशिक्षित हूं। यह मार्शल आर्ट का एक प्रकार है।”
‘वीरम’ पहले ही मलयालम में रिलीज हो चुकी है और यह तीन अन्य भाषाओं में डब हुई है। यह जल्द ही हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी।