Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

डॉ. इंदिरा हृदयेश को नेता प्रतिपक्ष बनने पर सीएम की बधाई

देहरादून। विधानसभा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के विधानसभा स्थित कक्ष में जाकर उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी। सीएम के साथ विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने भी डॉ. ह्द्येश को बधाई दी। विधान सभा को शांति के साथ चलाने की अपील भी की।
उत्तराखंड की चौथी विधानसभा में कांग्रेस 11 विधायकों के साथ विपक्ष की भूमिका में है। जबकि दो निर्दलीय विधायक भी विधानसभा में पहुंचे है। वहीं उत्तराखण्ड की कुल 70 ​विधानसभा सीट में से 57 विधायकों के साथ भाजपा सत्ता में है।
रविवार को हाईकमान के दखल के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की थी। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता के रूप में कांग्रेस की वरिष्ठतम विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश के नाम पर सहमति बनीं जिसके बाद उन्‍हें बनाया गया। कांग्रेस के कदद्वर नेताओं में से एक है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close