Main Slideप्रदेश

पेड़ काटने से रोकने पर महिला को जिंदा जलाया

जोधपुर | राजस्थान के जोधपुर जिले में पेड़ काटने से रोकने पर एक 28 वर्षीय महिला को जिंदा जला दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ललिता का शनिवार को गांव वालों से विवाद हो गया था, क्योंकि पिपाड़ शहर के पास उसके खेत से लगे सड़क के चौड़ीकरण को लेकर उसने पेड़ काटे जाने का विरोध किया था।
उसके परिवार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ गांव वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल झिड़कर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, “ललिता की एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्ट्या यह मामला गांव वालों द्वारा जलाए जाने का नहीं लगता और ऐसा लगता है कि यह झगड़ा पेड़ों के काटे जाने को लेकर नहीं, बल्कि रास्ते को लेकर था।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यदि जरूरत हुई तो हम आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close