केन्द्र से उत्तराखंड को मिलेगा हर संभव सहयोग, मोदी ने दिया भरोसा
देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मिले । इस मुलाकात के उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों व मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर चर्चा किया। इसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री रावत ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिले।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री केंद्र से उत्तराखंड को पूरा सहयोग दिए जाने का भरोसा दिया। साथ ही, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की हिदायत दी। साथ ही भ्रष्टाचार में कोई कसर नही छोड़ने को भी कहा।
मोदी ने रावत को उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेकर काम करने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड नया राज्य है। उसके विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य की जरूरत के मुताबिक सभी तरह की मदद देगी।
आपकों बता दें की रावत ने उत्तराखंड़ को विकास में आगे ले जाने के लिए कई बडे नेताओं से भी मुलाकात की। बड़े नेताओं से मिलने के बाद उनहोंने प्रदेश के विकास में सहयोग में योगदान करने के लिए कहा। जिसमें उनको नेताओं का सहयोग देने की सकारात्मक पहल भी की।