हाथरस में फूंकी गईं मांस की दुकानें
हाथरस | पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने मांस की तीन अस्थायी दुकानें फूंक डाली। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुकान के मालिक रईस और मोहम्मद सिंधी ने बताया कि तड़के 3.0 बजे उन्हें पता लगा कि काशीराम कॉलोनी के पास स्थित उनकी गुमटियों को आग लगा दी गई है। उन्होंने घटना के पीछे किसी का नाम लेने से बचते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने उनकी गुमटियां जलाई हैं।
दुकानदारों ने कहा कि दुकानें जलने से उन्हें 75,000 रुपये का नुकसान हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।” हाथरस के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि यह एक मामूली-सी घटना है। जब उनसे पूछा गया कि घटना के पीछे सांप्रदायिक कारण तो नहीं, तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार गठित होने के बाद राज्य में कई जगहों पर मांस की बिक्री करने वाली दुकानों और बूचड़खानों को स्वघोषित सतर्कता दल के सदस्य या तो जबरन बंद करवा रहे हैं या प्रशासन अवैध दुकानों और बूचड़खानों को बंद करवा रहा है।