लेबनान, फिलीस्तीन से दोस्ताना मैच खेलेगा भारत
नई दिल्ली | अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को लेबनान और फिलीस्तीन के साथ दो अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलने की पुष्टि की है। दोनों मैच जून एवं अक्टूबर में खेले जाएंगे। भारत को 22 मार्च को कम्बोडिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है। भारत का ध्यान इस समय एएफसी एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी पर है।
लेबनान के साथ भारत का मैच सात जून को होगा, वहीं फिलीस्तीन के साथ दो अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि यह दोनों मैच कहां खेले जाएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। एआईएफएफ के सचिव कुशल दास ने एक बयान में कहा है, “एआईएफएफ भारतीय टीम की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मुझे उम्मीद है कि यह दोनों मैच टीम को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी करने में मदद करेंगे।”
टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टैनटाइन ने कहा, “अपने आप में किए गए सुधार को परखने का सही तरीका यही है कि आप अपने से मजबूत टीम से खेलें। लेबनान और फिलीस्तीन दोनों काफी मजबूत टीमें हैं।”