मनोरंजन

मणिरत्नम की ‘काटरू वेलियीदाई’ को मिला यू प्रमाणपत्र

चेन्नई | फिल्मकार मणिरत्नम की आगामी रोमांटिक तमिल फिल्म ‘काटरू वेलियीदाई’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बिना किसी कट के यू प्रमाणपत्र के साथ मंजूरी दे दी है। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। एक बयान के मुताबिक, निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म को यू प्रमाणपत्र मिला है। इसका आशय यह है कि यह सभी उम्र के दर्शक बिना किसी रोक के देख सकेंगे।
इसमें कार्थी लड़ाकू पायलट की भूमिका में हैं जबकि अदिति राव हैदरी एक चिकित्सक के रूप में दिखाई देंगी। यह दुनियाभर में 7 अप्रैल को जारी होगी। फिल्म के प्रारंभिक दृश्यों की शूटिंग ऊटी और कश्मीर में हुई है। लगभग दो दशक बाद मणिरत्नम ने देश के बाहर यूरोप में बेलग्रेड में शूटिंग की।
मद्रास टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, रुक्मनी विजयकुमार, आर.जे बालाजी, देल्ही गणेश और मलयालम अभिनेत्री ललीता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संगीतकार और गायक ए.आर.रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, इसका ऑडियो 20 मार्च को जारी होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close