जापान ने उत्तर कोरिया पर निगरानी को छोड़ा उपग्रह
टोक्यो | जापान ने उत्तर कोरिया की जमीनी व समुद्री गतिविधियों पर और इस शत्रु देश के हथियार कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए सफलतापूवर्क एक जासूसी उपग्रह छोड़ा। मीडिया रपटों में यह जानकारी दी गई है। एच-2ए रॉकेट को जापान के दक्षिणपूर्व में स्थित तानेगाशिमा प्रक्षेपण केंद्र से स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे प्रक्षेपित किया गया।
यह मिशन जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी(जेएएक्सए) और मित्शुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज के बीच सहयोग से लांच हुआ है। पहले यह प्रक्षेपण 15 मार्च को होना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें देरी हुई।
इस प्रकार के उपग्रह धरती के ऊपर के कई सौ किलोमीटर की तस्वीरें लेने के लिए डिजाइन किए गए हैं और इसका इस्तेमाल उत्तर कोरिया जहां बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करेगा, उस जगह की निगरानी के लिए होगा। अपने तानाशाह किम जोंग उन के नेतृत्व में 2016 में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए और दो परमाणु परीक्षण किए थे।
जापान के छह उपग्रह फिलहाल कक्षा में मौजूद हैं, जो दिन में तस्वीरें लेते हैं, जबकि इसके राडार रात में या खराब मौसम के दौरान निगरानी करने का काम करते हैं। सीएनएन के अनुसार, अमेरिकी खुफिया और रक्षा विभाग ने उत्तर कोरिया द्वारा जल्द ही नए दौर के मिसाइल परीक्षण और परमाणु कार्यक्रम को लांच किए जाने की आशंका जताई है।