अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी युद्धपोत संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचा

chinese-aircraft-carrier_650x400_41484801272

सियोल | अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होने के लिए परमाणु शक्ति संपन्न अमेरिकी युद्धपोत दक्षिण कोरियाई शहर बुसान पहुंचा। मौजूदा समय में जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘की रिजॉल्व’ और ‘फोल ईगल’ क्रमश: 13 मार्च से 24 मार्च तक और मार्च की शुरुआत से अप्रैल के अंत तक जारी रहेंगे।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने वार्षिक तौर पर होने वाले इन युद्धाभ्यासों को उत्तर कोरिया से उत्पन्न परमाणु और मिसाइल खतरों से सुरक्षा के मद्देनजर रक्षात्मक कार्रवाई बताया, जबकि उत्तर कोरिया ने इसे आक्रमण की तैयारी बताते हुए इसकी निंदा की है।
निमित्ज वर्ग का विमान वाहक युद्धपोत और उसके बेड़े में 24 एफ/ए-18 लड़ाकू विमान, 10 एरियल टैंकर, 10 एस-3ए पनडुब्बी रोधी विमान, छह एसएच-6बी इलैक्ट्रॉनिकयुद्धक विमान और चार ई-2 एयरबोर्न अर्ली वार्निग विमान शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close