कल हो सकता है उत्तराखंड के नये सीएम का ऐलान
देहरादून। सत्ता बदलते ही तमाम उतार चढ़ाव के बाद भाजपा ने आखिर यह तय कर दिया है कि देवभूमि का नया सीएम कौन होगा। कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने बैठक कर कहा कि हरीश रावत सीएम बनने के लायक नहीं थे इसलिए जनता ने उन्हें हार का तोहफा दिया। रावत भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमित शाह देश के विकाश पुरुष हैं। जिसपे जनता ने अपना वोट दिया और भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलायी।
उन्होंने कहा कि कल यूपी और उत्तराखंड के सीएम चेहरे से पर्दा उठ जाएगा। पत्रकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सीएम पद पर राजनाथ के सवाल पर वो चुप रहे। आगे कहा की कल सभी से पर्दा उठ जायेगा। साथ ही उन्होंने दावे के साथ कहा कि अब बीजेपी बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रही है और वहां भी सरकार बना लेगी। वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले की अब वो विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।