ऑल इंग्लैंड ओपन में उलटफेर का शिकार हुए लिन डान
बर्मिघम । चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा, जिसके कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेंट में शनिवार देर रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में गैरवरीय खिलाड़ी चीन के शी युकी ने अपने हमवतन और विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लिन को 24-22, 21-11 से मात दी। ऑल इंग्लैंड ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला रविवार को टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई और युकी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को ही थाईलैंड की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रातचानोक इंतानोन सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा। रातचानोक ने शनिवार को हुए महिला एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 49 मिनट में 22-20, 21-16 से मात दी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यिंग ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की सुंग जी ह्यून को 11-21, 21-14, 21-14 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।