Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
जेकेपी ने जीवनपयोगी वस्तुओं का किया वितरण
प्रतापगढ़। जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा वर्ष भर विभिन्न समाज-सेवा के कार्यक्रम चलाये जाते हैं। इसी क्रम में दिनांक 9 मार्च 2017 को होली के पावन अवसर पर निर्धन ग्रामीण एवं मज़दूर वर्ग के असहाय लोगों को एक-एक प्लास्टिक की कुर्सी, गमछा व मिर्ठाइ दी गयी। दैनिक उपयोगी वस्तुओं को पाकर उन लोगों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि लोग त्यौहार अपनी खुशी के लिये मनाते हैं, अपने व अपने सगे सम्बन्धियों की खुशी के लिये अनेक प्रकार के सामान लेते-देते हैं, पर हमें प्रतिवर्ष दीपावली, होली आदि अनेक त्योहारों पर परिषत् की ओर से हमारी दैनिक आवश्यकता की वस्तुयें प्राप्त होती हैं।
लगभग 11,000 निर्धन ग्रामीणों को यह नि:शुल्क वितरण किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की उपस्थिति व कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
इस प्रकार जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा अनेक वर्षों से इस प्रकार के समाज कल्याण के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। परिषत् के संस्थापक जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा प्रारम्भ किये गये इन समाज सेवा के कार्यक्रमों को उनकी सुपुत्रियां, जो अत्यन्त कुशल व प्रशंसनीय रूप से आगे बढ़ा, समाज सेवा में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही हैं।