देश के प्रधानमंत्री जीएसटी पर जता रहे उम्मीद…
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के पारित होने की उम्मीद जताई। बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू हुआ। मोदी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “इस सत्र में बजट पर विस्तार से चर्चा होगी और मुझे विश्वास है कि इस पर उच्च स्तरीय और सकारात्मक बहस होगी और साथ ही बहस देश के गरीबों के कल्याण पर केंद्रित होगी।”
उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि जीएसटी विधेयक पर गतिरोध खत्म होगा। हम इसे लेकर आशावान हैं क्योंकि सभी राज्यों और सभी राजनीतिक दलों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।” मोदी ने आगे कहा, “हमारी इस मुद्दे पर लोकतांत्रिक ढंग से विस्तार से चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस सत्र में जीएसटी को पारित कराने के लिए सभी के सहयोग के प्रयास किए जा रहे हैं।”