Main Slideराष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीयों पर हमलों को लेकर केंद्र गंभीर : राजनाथ

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि केंद्र अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रहे घृणा अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है और नरेंद्र मोदी सरकार इस मुद्दे पर एक बयान जारी करेगी।
rajnath-singh-PTI-580x350-580x395लोकसभा में संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूं कि सरकार अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रही घटनाओं को बेहद गंभीरता से ले रही है और सरकार अगले सप्ताह इस मामले में बयान जारी करेगी।”
अमेरिका में हाल ही में भारतीयों पर नस्लवादी हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। कंसास शहर में स्थित एक बार में 22 फरवरी को हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी गई थी और दो मार्च को दक्षिण कैरोलिना के लेनकेस्टर में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्नीष पटेल की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close