उत्तराखंड में शुरू हुआ भारत-नेपाल का साझा सैन्य अभ्यास
देहरादून। भारत-नेपाल की सेना आज से पिथौरागढ़ छावनी में साझा सैन्य कर रही। इस सैन्य अभ्यास का नाम सूर्यकिरण-11 रखा गया है, जो कि 20 मार्च तक चलेगा। इस प्रकार के सैन्य अभ्यास दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के देश में जाकर हर वर्ष इस प्रकार सैन्य अभ्यास करती रहती हैं।
सेना के माध्यम जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ये सैन्य अभ्यास दो देशों के साथ कार्यक्षमता, कुशलता और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने का एक अंग है। भारत-नेपाल की सेनाएं आतंकवाद विरोधी अभियानों के अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही दोनों सेनाएं अपने अनुभवों का लाभ एक-दूसरे को देंगे।
सेना के द्वारा शुरू किये सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों देश के सेना के वरिष्ठï अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के तरफ से यह दावा किया गया कि इस अभियास से सेनाओं में मित्रता के साथ कार्य कुशलता को एक दूसरे से सीखेंगे।