जेकेसी द्वारा किया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
मनगढ़ । जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय (जेकेसी), मनगढ़ द्वारा तिलगंगा इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैलमोलोजी के सहयोग से दिनांक 4 मार्च 2017से 7 मार्च 2017 तक चार दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी जी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
तिलगंगा इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैलमोलोजी के चिकित्सक डॉ. गोविन्द पॉड्याल और उनके सहयोगियों एवं मध्यप्रदेश कि डॉ. श्रीदेवी दास द्वारा 708 मोतियाबिन्द के रोगियों के एवं 8 अन्य आँख रोगियों के सफल ऑपरेशन किये गये।
इस प्रकार नेत्र चिकित्सा शिविर पूर्णरूपेण सफल रहा एवं निर्धन एवं अभावग्रस्त ग्रामवासियों को अपनी दृष्टि वापस मिल गई। चिकित्सा शिविर के दौरान रोगियों को दवाईयाँ, भोजन एवं रहने की सुविधा चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क रूप से प्रदान की जाती है।