अन्तर्राष्ट्रीय
चीन फिर गुर्रराया, ‘हांगकांग की स्वतंत्रता’ मुद्दा उठाने का लाभ नहीं
बीजिंग । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सरकार के कामकाज पर आधारित रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि ‘हांगकांग की स्वतंत्रता’ का मुद्दा उठाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। चीन की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र के रविवार को उद्घाटन से ठीक पहले उपलब्ध रिपोर्ट में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में ‘एक देश, दो प्रणालियों’ के सिद्धांत की भी प्रतिबद्धता जताई।
रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार आधिकारिक और भावना के साथ ‘एक देश, दो प्रणालियों’ के सिद्धांत को बनाए रखेगी, जिसके तहत हांगकांग शासन और मकाओ के निवासी दोनों ही स्वायत्तता का आनंद ले रहे हैं।