Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

भाजपा का आरोप, बेसिक शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं दे रही अखिलेश सरकार

1487910703

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच लाख बेसिक शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ अभी नहीं दिए जाने पर रोष जताया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि सरकार में बेसिक शिक्षकों को नया वेतनमान बजट के अभाव में नहीं दिया जा रहा है। डॉ. मिश्र ने कहा कि प्रदेश के लगभग 1.58 विद्यालयों में पांच लाख बेसिक शिक्षक पढ़ा रहे हैं। आर्थिक अभाव के चलते उन्हें नया वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। अभी तक परिवहन निगम के भी कर्मियों को वेतनमान नहीं मिला है।
डॉ. मिश्र ने कहा कि बजट को दूसरे मदों में बेतहाशा खर्च किया गया। सपा सरकार के प्रचार अभियान में करोड़ों खर्च कर दिए गए।
परिणाम स्वरूप वेतनमद खाली हो गया है। शिक्षकों को 7वां वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पाया। डॉ. मिश्र ने आरोप लगाया, “परिवहन निगम के पास भी वेतन बांटने तथा ईंधन खरीदने तक के पैसे नहीं है। सभी निगमों के धन को सपा सरकार के प्रचार प्रसार में लगा दिया गया। यह सपा सरकार के कुशासन तथा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close