राजनीति

बीवीपी का ‘थाली-कनस्तर बजाओ, भ्रष्टाचारी भगाओ’ अभियान होगा शुरू

C0hyFFZXAAA70ki

लखनऊ । बहुजन विजय पार्टी (बीवीपी) ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिल्कुल नए अंदाज में बिगुल बजा दिया है। पार्टी ने होली बाद ‘थाली-कनस्तर बजाओ, भ्रष्टाचारी भगाओ’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों के सामने थाली-कनस्तर बजाकर अपना विरोध व्यक्त करेगी। बहुजन विजय पार्टी के अध्यक्ष केशव चंद्र ने लखनऊ में यह घोषणा करते हुए कहा, “बीवीपी पूरे देश में यह अभियान लागू करेगी, जिसके लिए सभी प्रदेशों व जिला इकाइयों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। यह पूरी तरह से जनसमस्याओं के निवारण के लिए जनता का अभियान होगा, जो पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं व महिलाओं के सहयोग से संचालित होगा। इस हेतु भ्रष्टाचार केंद्रों को चिह्नित करने का कार्य पार्टी शुरू कर चुकी है तथा होली के बाद इस पर जोरदार तरीके से कार्य शुरू किया जाएगा।”
केशव ने कहा, “इस योजना में सर्वप्रथम पार्टी मुहल्लों में बैठक कर समस्याओं का पता लगाएगी। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार थाली-कनस्तर बजाते हुए बीवीपी कार्यकर्ता सड़कों पर निकलेंगे और भ्रष्टाचारी नेता, अधिकारियों व कर्मचारियों को फूलों की माला पहनाएंगे। इसके बाद प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन होगा।”
बीवीपी अध्यक्ष ने नौजवानों, छात्रों, महिलाओं, बुद्धिजीवियों सहित आम जनता से अपील की कि वे पार्टी से जुड़ें और कहा कि किसी भी विभाग के भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग अपनी समस्या लेकर बर्लिग्टन चौराहा समीप मुरली नगर गेट नं.-1 के सम्मुख स्थित बहुजन विजय पार्टी कार्यालय में अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close