Main Slideराष्ट्रीय

15 दिन में तीन भारतीयों की अमेरिका में हत्या, सुषमा ने जताया दुख

2017_3$largeimg204_Mar_2017_155625157

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी की हत्या पर दुख जताया है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “मुझे दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हरनीश पटेल की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ।” उन्होंने कहा, “हमारे वाणिज्यदूत लैंकेस्टर पहुंच गए हैं और उन्होंने (हरनीश) पटेल के परिवार से मुलाकात की है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।”
पटेल (43) ने गुरुवार को रात 11.24 बजे अपनी दुकान बंद की थी। इसके 10 मिनट बाद ही उन्हें लैंकेस्टर में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई। यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऐसे हमलों की निंदा किए जाने के दो दिन बाद ही हुआ। ट्रंप ने 22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में एक बार में भारतीय नागरिक श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मार कर हुई हत्या के बाद ‘नफरत व बुराई’ की निंदा की थी। कुचिभोटला पर गोली चलाने वाला पूर्व नौसिक कथित तौर पर हमले से पहले चिल्लाया था कि ‘मेरे देश से निकल जाओ।’
एक अन्य घटना में शुक्रवार को एक नकाबपोश हमलावर ने वाशिंगटन के केंट शहर में एक सिख पर कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चला दी कि ‘मेरे देश से चले जाओ।’ इस हमले में वह घायल हो गए। उनकी बांह में गोली लगी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close