उत्तराखंड। राजभवन में दो दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया। देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल केके पॉल और सीएम हरीश रावत ने वसंतोत्सव का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा मार्शल आर्ट की विशेष प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जो आकर्षक का केन्द्र रहा।
वसंतोत्सव में फूलों की प्रदर्शनी के अतिरिक्त स्कूली बच्चों की पेंटिंग व लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, फिलैटली प्रतियोगिता, आईटीबीपी जवानों की साहसिक गतिविधियां और आपदा के दौरान बचाव व राहत गतिविधियों का प्रशिक्षण मुख्य आकर्षण राहेगा। प्रत्येक वर्ष की भाति भी इस वर्ष विशेष आवरण के रूप में बद्री तुलसी को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि इसके खास विशेषता के कारण मुख्य तौर रखा गया।
राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल डा. केके पाल ने जानकारी साझा करते हुये बताया कि इस बार वसंतोत्सव में कुछ नए प्रयोग भी किए गए हैं। पहली बार वर्टिकल गार्डन के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में औद्यानिकी को बढ़ावा देने की पहल की गई है, जिसमें कम स्थान पर विशेषकर घर की छत अथवा बालकनी में पुष्प एवं जैविक सब्जियों की खेती की जा सकती है।
इस प्रदर्शनी में पुष्प उत्पादकों और ग्राहकों के बीच समन्वय बनाने के लिए पहली बार बायर-सेलर मीट का आयोजन भी किया गया। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष होने वाली स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में इस वर्ष बालगृह के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे।
आपको बता दें कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोति होगें जिसमें विजयी प्रतिभागी को पांच हजार, फर्स्ट रनर अप को तीन हजार और सेकेंड रनर अप को दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।