सैमसंग के वारिस पर चलेगा मुकदमा
सियोल | सैमसंग समूह के असली नेतृत्व ली जेई-योंग पर राष्ट्रपति पार्क ग्येन-हुई से जुड़े भष्ट्राचार मामले में मुकदमे की सुनवाई एक दक्षिण कोरियाई अदालत में अगले हफ्ते से शुरू होगी। कानूनी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, सियोल के केंद्रीय जिला अदालत सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष पर मुकदमे की प्रारंभिक सुनवाई 9 मार्च से शुरू करेगी।
समाचार रिपोर्ट के मुताबिक ली पर मंगलवार को कई आरोप तय किए गए हैं, जिसमें घूसखोरी से लेकर गबन तक के आरोप हैं।
विशेष जांच दल को संदेह है कि ली ने सैमसंग की दो कंपनियों के 2015 में विलय के लिए सरकार के समर्थन के एबज में पार्क की महिला मित्र चोई सून-सिल को 43.3 अरब वॉन (3.8 करोड़ डॉलर) देने का वादा किया था।
दोनों कंपनियों का विलय सैमसंग इलेक्ट्ऱॉनिक्स के अध्यक्ष ली कून-हुई के गंभीर से रूप से बीमार पड़ने के बाद उनके इकलौते बेटे जोई-योंग को कारोबार के आसान हस्तांतरण और सुचारू प्रबंधन के लिए जरूरी था।