Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका से ज्यादा बढ़ाया चीन ने रक्षा बजट

Anti-Terror New Equipment Drill...JINAN, CHINA - JULY 2: (CHINA OUT) Members of China's armed police unit practice using the 'Anti-Terror Assault Vehicle' during a anti-terror new equipment drill in Jinan on July 2, 2008 in East China's Shandong province. China have launched a series of anti-terrorist drills at a national level, to ensure security ahead of the 2008 Beijing Olympic Games. (Photo by Li Yong/ChinaFotoPress/Getty Images)

बीजिंग । चीन 2017 के रक्षा बजट में लगभग सात फीसदी की वृद्धि करने जा रहा है। चीन की शीर्ष विधायिका के वार्षिक सत्र की प्रवक्ता फु यींग ने बताया कि देश के आर्थिक विकास और रक्षा जरूरतों के अनुरूप इसमें इजाफा किया जा रहा है। साल 2016 में देश का रक्षा बजट 7.6 फीसदी बढ़ा था।
यह चीन में पिछले एक दशक से भी अधिक समय के दौरान रक्षा बजट में अबतक की सबसे कम बढ़ोतरी हो सकती है।
साल 2009 में चीन ने रक्षा बजट में लगभग 15 फीसदी का इजाफा किया था।
फु ने कहा कि चीन का रक्षा खर्च देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 1.3 फीसदी ही है, जबकि नाटो के सदस्यो देशों ने जीडीपी के दो फीसदी तक रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है। फु ने मीडिया से कहा, “आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनके इरादे क्या हैं?”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close