अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

दुबई हवाईअड्डे पर 80 लाख पहुंचे यात्री

Dubai-airport

दुबई। दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (डीएक्सबी) का कहना है कि जनवरी में डीएक्सबी आने वाले यात्रियों की संख्या 80 लाख तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.7 फीसदी अधिक है। दुबई एयरपोर्ट्स के सीईओ पॉल ग्रिफ्थिस ने बताया, “यह बहुत शानदार शुरुआत है। यह डीएक्सबी के लिए एक अन्य रिकॉर्ड बनाने वाला साल रहने वाला है।”
उन्होंने कहा कि जनवरी के शानदार आंकड़ों से ‘डीएक्सबी प्लस कार्यक्रम’ को प्रोत्साहन मिला है, जिससे डीएक्सबी द्वारा नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। पूर्वी यूरोप प्रतिशत विकास के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बना हुआ है। यह 32.5 फीसदी बढ़त के साथ पहले स्थान पर, एशिया 26.4 फीसदी की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि दक्षिण अमेरिका 18.6 फीसदी बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर है।
जनवरी की शुरुआत में दुबई पर्यटन की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के अंत में चीनी यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिन्होंने चीनी वसंत महोत्सव पर दुबई की यात्रा की। 2016 में दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुल 8.36 करोड़ यात्री आए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close