Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
जवाहरबाग कांड की जांच सीबीआई से कराने के आदेश
लखनऊ | इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा के जवाहरबाग पार्क में हुई गोलीबारी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए हैं। जवाहरबाग पार्क में हुई गोलीबारी में पिछले साल जून में 28 लोगों की मौत हो गई थी। उच्च न्यायालय ने इस घटना पर नौ याचिकाओं का निपटारा करते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया।
मामले की सुनवाई 20 फरवरी को पूरी हो गई थी और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में स्वाधीन भारत विधिक वैचारिक सत्याग्रह संस्था के सदस्य लगभग दो साल तक सरकारी पार्क पर अतिक्रमण किए हुए थे।
पुलिस ने अदालत के फैसले के बाद दो जून को उनसे पार्क खाली करवाने की कोशिश की। इस दौरान रामवृक्ष यादव के समर्थकों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिस निरीक्षक एवं उप अधीक्षक (एसपी) की भी जान चली गई।