Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड के लोगों को बिजली का लागेगा करारा झटका
देहरादून। अनेक बिजली उपभोक्ता ऊर्जा निगम को समय पर बिजली का बिल व कर नहीं चुका रहे। जिस कारण उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन आठ करोड़ रुपए के कर्ज में है। जिससे निकलने के लिए यूपीसीएल उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से बिजली के रेट बढ़ाने की मांग कर रहा है। अब मार्च आखिर तक राज्य के बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ सकता है। इसका फैसला आयोग गढ़वाल में होने वाली बैठक के बाद लेगा।
अगर आयोग यूपीसीएल के तय दामों को हरी झंडी देता है तो वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली दामों में 22.41 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल आयोग अभी बिजली के रेट बढ़ाने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता। इस पूरे मामले पर आपको बता दें कि यूपीसीएल विभाग इस कई बार प्रयास कर चुकी है।