मनोरंजन

‘रोडीज’ के जरिए युवा पीढ़ी से जुड़ना चाहते हरभजन

2016_12$largeimg22_Dec_2016_112750663

मुंबई | भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि वह युवाओं के साथ जुड़ना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने टेलीविजन रिएलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज रिंग’ के साथ जुड़ने की मंजूरी दी। इस शो में हरभजन को एक समूह के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाएगा। हरभजन ने फोन पर बातचीत में कहा, “इस शो के जरिए आप युवाओं के साथ बेहतर रूप से जुड़ सकते हैं और इसलिए, मैं युवाओं के साथ जुड़ना चाहता हूं।”
दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी का कहना है कि यह शो युवाओं को उनके अंदक दबी ताकत को ढूंढने और उस पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता है। हरभजन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह शो अपनी पहचान ढूंढने और उस पर भरोसा करने के लिए प्रेरित करता है। मेरा मानना है कि यह एकमात्र ऐसा शो है, जिसमें दो माह के भीतर बहुत कुछ होता है।”
‘एमटीवी रोडीज’ का यह 14वां संस्करण है और इसमें हरभजन के साथ-साथ अन्य समूहों के नेतृत्व कर्ता के रूप में रणविजय सिंह, नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा और प्रिंस नरूला को देखा जाएगा। इस शो का प्रसारण शनिवार से टेलीविजन चैनल ‘एमटीवी’ पर होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close