प्रधानमंत्री से 10 गुना ज्यादा था डाक विभाग प्रमुख का वेतन
कैनबरा | आस्ट्रेलिया की सरकारी डाक सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अहमद फाहोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते वित्तीय साल में बहुत अधिक वेतन, 43 लाख डॉलर, लेने के कारण उनकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी। अहमद को 2016 में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की तुलना में 10 गुना अधिक वेतन मिला था। वह सर्वाधिक वेतन पाने वाले लोक सेवक थे। प्रधानमंत्री ने उनके वेतन को ‘बहुत अधिक’ करार दिया था। कंपनी में अहमद के भविष्य पर दो हफ्ते तक चली ऊहापोह के बाद आस्ट्रेलिया पोस्ट ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि बोर्ड की बैठक में सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है।
अहमद ने हालांकि कहा है कि उनके इस फैसले का वेतन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सात साल तक एक ही जगह रहने के बाद उनके लिए अब वक्त आगे बढ़ने का आ गया था। उन्होंने कहा कि वह सात साल तक सीईओ रहे, जबकि देश में सीईओ का कार्यकाल औसतन तीन साल का रहा है।