शिकारियों को देखते ही नेशनल पार्क में गोली मारने के आदेश
उत्तराखंड। जिम कार्बेट पार्क की सबसे संवेदनशील दक्षिण सीमा के पास शिकारियों के बढ़ते प्रभाव की सूचना पर वन विभाग ने शिकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिये हैं। कार्बेट के अधिकारियों अनुसार मूवमेंट की सूचना पर शिकारियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही पार्क के संवेदनशील जगहों पर हथियारों से लैस वन कर्मियों को तैनात किया गया है।
पार्क के अधिकारियों के द्वारा यह कदम मार्च 2016 में हरिद्वार के पास बाघ की पांच खालें बरामद होने के बाद लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटना बढ़ती जा रही थी। इसलिए को रोकने के लिए अब सख्त कदम कठाना जरुरी हो गया है।
आपकों बता दूं कि कार्बेट पार्क के अधिकारी कहते हैं कि शिकारियों के घुसने की आशंका के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाए गए हैं। संवेदनशील और ऊंचाई वाली की जगहों पर हथियारबंद वनकर्मियों को तैनात करने के साथ शिकारियों को देखते हुए गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। अगले पांच दिन तक विशेष अभियान चलेगा। इस अभियान में ग्रामिणों के सुरक्षा को ध्यान में रखा गया संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों के द्वारा पहले ही ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी गई है।