अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने नया एनएसए प्रमुख चुना. कई साक्षत्कार के बाद किया शामिल

trump-appoint-NSA (1)

वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नामित किया है। वह माइकल फ्लिन की जगह पद्भार संभालेंगे जिनसे पिछले सप्ताह इस्तीफा ले लिया गया था। सीएनएन के मुताबिक, मैक्मास्टर ख्यातिप्राप्त सैन्य अधिकारी हैं जिन्हें खाड़ी युद्ध, इराक युद्ध और अफगानिस्तान युद्ध में खास भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने इराक में जनरल डेविड पेट्रॉयस के विशेष सहायक के रूप में भी अपना सेवाएं दी थीं।
ट्रंप ने कहा, “जनरल एच.आर.मैक्मास्टर नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उनके पास बेहतरीन अनुभव है।”
ट्रंप ने कहा, “मैं पिछले दो दिनों से बहुत कुछ पढ़ और देख रहा हूं। उन्हें सेना में सभी सम्मान देते हैं और हम उनका साथ पाकर बहुत सम्मानित हैं।” मैक्मास्टर ने एनएसए प्रमुख पद पर नियुक्ति को अपना सौभाग्य बताया है।
गौरतलब है कि माइकल फ्लिन के इस्तीफा देने के बाद सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल रॉबर्ट हॉर्वर्ड को भी इस पद की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इसे ठुकरा दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close