कटीले तारों में फंसा गुलदार, मौके पे पहुंची वन विभाग टीम
उत्तराखंड। देहरादून के विकास नगर इलाके के बुलाकी गांव के पास जंगल में ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों को पकडऩे के लिए लगाए गए फांसी के फंदे में गुलदार फंस गया। जिसका पता ग्रामिणों को बाद में लगी।
सुबह करीब 10 बजे के आस पास जब ग्रामीणों को पता चला तो मौके पर भारी भीड़ इक_ा हो गई। पास के ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके डीएफओ कालसी बंद कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। और गुलदार को बाड़ से बाहर निकाला।
आपको बता दूं की गुलदार को बाड़ से बाहर निकालने में वन विभाग को कड़ी मस्कत करनी पड़ी। डीएफओ कालसी ने कहा की वन जीव संस्थान की टीम ड्रिंक राय ट्रेंकुलाइज कार गुलदार को बेहोश करने के बाद उसे फंदे से निकालने की तैयारी की। वहीं, यह बताया कि मौके पर चिकित्सकों की टीम भी बुलाई गई है। क्योकि फंदे में फंसने से गुलदार बहुत हद तक चोटिल भी हो चुका था।