डायरिया टीकाकरण की शबाना ने की वकालत
मुंबई | अभिनेत्री शबाना आजमी ने रविवार को रोटावायरस के टीके पर जोर देते हुए कहा कि यह डायरिया रोकने और जिंदगी बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। शबाना ने ट्वीट किया, “रोटावायरस डायरिया की वजह से भारत में हर सात मिनट पर एक बच्चे की मृत्यु होती है। रोटावायरस का टीका इस बीमारी को रोकने और जिंदगी बचाने में मददगार है।”
उन्होंने कहा, “दुनिया भर में एचआईवी, मलेरिया और खसरा से होने वाली कुल मौतों से ज्यादा बच्चे अकेले डायरिया से मरते हैं। हर बच्चे का टीकाकरण कराएं और जिंदगी बचाएं।” शबाना ने बीते साल ‘नीरजा’ और ‘चाक एन डस्टर’ नामक फिल्मों में काम किया। वर्तमान में वह नंदिता दास के साथ सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं।
वह इसमें अभिनेत्री दिवंगत नर्गिस की मां, दिवंगत गायक-संगीतकार-अभिनेत्री-फिल्म निर्माता जद्दनबाई की भूमिका निभा रही हैं।