पाकिस्तान ने हाफिज सईद को माना आतंकी, एटीए में शामिल
इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद को नजरबंद करने के दो सप्ताह बाद उसका नाम आतंकवाद रोधी अधिनियम (एटीए) की चौथी अनुसूची पर शामिल कर दिया है। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब सरकार ने सईद और उनके सहयोगी काजी काशिफ का नाम एटीए के तहत दर्ज किया है। फैसलाबाद के अब्दुल्ला उबैद, मुरिदके के जफर इकबाल और अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी इस सूची में शामिल किया गया है। जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद को एग्जिट कंट्रोल सूची में भी रखा गया है और उसके देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सईद और चार अन्य को 30 जनवरी से लाहौर में नजरबंद रखा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने देश के आतंरिक मंत्रालय के आदेश के बाद 1,450 लोगों की सूची में उनके नाम शामिल किए हैं।
इनकी पहचान जमात-उद दावा और फलाह-ए-इंसानियत के सक्रिय सदस्यों के रूप में की गई है।
मंत्रालय ने सीटीडी को इन पांचों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।