दिवंगत मुख्यमंत्री कलिखो पुल की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग
नई दिल्ली | अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी ने अपने पति की आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की। दंगविमसई पुल ने मीडिया से यहां कहा, “हम केंद्रीय जांच एजेंसी–सीबीआई या राष्ट्रीय जांच एजेंसी– से मामले की जांच चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद राज्य सरकार ने पुल के मौत की जांच सही तरीके से नहीं की है। कलिखो पुल ने कथित तौर पर नौ अगस्त को अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली थी।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के सप्ताह भर बाद कलिखो पुल (47) का शव पंखे से लटका पाया गया था। दंगविमसई पुल ने कहा कि परिवार ने देश के प्रधान न्यायाधीश से उन चार न्यायाधीशों के खिलाफ अपील की है, जिनके नाम पुल के सुसाइड नोट में दर्ज थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सीबीआई जांच की मांग करने पर परिवार को धमकी दे रही है।